रायपुर। छत्तीसगढ़ के चुनाव में BJP अपनी दूसरी सूची जारी करने की तैयारी में है. मगर कांग्रेस की अब तक पहली सूची जारी नहीं होने पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस में एक दो सीटों को छोड़ दे तो बाकि सभी सीटें फंसी हुई है. कांग्रेस की बैठकों में किसकी थैली में कितना वजन होगा इस पर विचार हो रहा है.
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के इस बयान पर सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार किया है.उन्होंने कहा कि 15 साल तक बीजेपी ने खुद भ्रष्टाचार करने का काम किया. अजय चंद्राकर पिछली बार पैसा देकर टिकट लाए थे .इस बार भी पैसा देकर टिकट खरीदने के जुगाड़ में है.
पिछली बार वे हारते हारते जीत गए.टिकट बेचने की परंपरा भाजपा में है.