दो दिवसीय बस्तर दौरे पर रवाना हुए सीएम, प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे प्रचार
रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय दौरे पर बस्तर रवाना हो गए है.नारायणपुर रवानगी से पहले सीएम भूपेश ने मीडिया से कई मुद्दों पर चर्चा की.कांग्रेस की दूसरी सूची को लेकर CM भूपेश बघेल ने कहा कि दूसरी सूची भी संतुलित है, जीतने वालों को ही टिकट मिली है.कांग्रेस की सूची में AICC की चली है. सीएम भूपेश ने परिवारवाद के आरोपों पर कहा कि BJP ने तो रमन सिंह के भांजे-भांजी को टिकट दे दिया है.वे क्या परिवारवाद की बात करेंगे. वहीं सीएम ने कांग्रेस के बाकी सात नामों की घोषणा पर कहा कि
जल्द ही बाकी सीटों के लिए भी नामों की घोषणा होगी.
अमित शाह के बस्तर दौरे पर CM भूपेश बघेल का तंज
पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि अमित शाह सबसे बड़े घोटालेबाज के नामांकन में गए थे.वहां जाकर उल्टा लटकाने की बात किए थे.कल असम CM हिमन्ता बिसवा सरमा आए थे.ये वही व्यक्ति हैं जिनके खिलाफ BJP नेता खूब बोला करते थे.पानी पी पीकर उनको कोसते थे .जब से भाजपा में गए उनकी जांच बंद हो गई .किसान संपदा योजना के तहत असम CM की पत्नी के नाम से पैसा दिया गया,क्या उन्होंने एप्लाई किया या भारत सरकार ने दिया? असम के मुख्यमंत्री विधायक खरीदने में माहिर हैं.
वो अमित शाह के खास हैं वो तो सीधा बैंक हैं विधायकों को खरीदते हैं
बीजेपी नेता दे रहे भड़काऊ भाषण:सीएम भूपेश
सीएम भूपेश ने कहा कि BJP नेता असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं
.BJP नेता हर बार भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं.BJP नेता कितना भी कर लें लेकिन सफलता नहीं मिलेगी.सांप्रदायिकता के अलावा इनको आता ही क्या है .छत्तीसगढ़ की जनता इन बातों को पसंद नहीं करती.