CM के कैंडी क्रश खेलने पर सूर्या का बड़ा प्रहार
BJYM के परिवर्तन उद्घोष कार्यक्रम में हुए शामिल
रायपुर – BJYM राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या आज एक दिवसीय रायपुर दौरे पर पहुंचे है.वे कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश कार्यालय में परिवर्तन उद्घोष कार्यक्रम में शामिल हुए. सूर्या ने कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में CM भूपेश के कैंडी क्रश गेम खेलने के मामले पर कहा कि चुनाव के बाद उनको यही करना पड़ेगा.चुनाव हारने के बाद बहुत समय रहेगा उनके पास, इसलिए कैंडी क्रश में नम्बर वन होने की तैयारी कर रहे है.सूर्या ने कहा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी जैसी महत्वपूर्ण बैठक में गेम खेलना यह बताता है, कांग्रेस चुनाव हारने वाली है,इसलिए कोई गंभीरता नहीं है.कैंडी क्रश में विश्व स्तर का कोई कंपटीशन हो तो उसमें छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व करना चाहिए.
CM हाउस में भाजपा को प्रतिस्थापित करने का संकल्प लेकर आए
तेजस्वी सूर्या ने रायपुर दौरे पर कहा कि पिछले बार हमने सीएम हाउस घेराव किया.इस बार हम सीएम हाउस में भाजपा को प्रतिस्थापित करने का संकल्प लेकर आए.PSC मामले में HC का जजमेंट युवाओं को न्याय मिलने की पहली कड़ी है.सूर्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ भाजयुमो चुनाव में पांच सालों में युवाओं का हक छीनने का काम किया. PSC, व्यापम घोटाला, महादेव सट्टा ऐप जैसे मामलों को लेकर BJYM युवाओं के बीच जायेगी.
नए चेहरों को मौका केवल बीजेपी में ही मिल सकता है
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के टिकट बंटवारे को बेहतर बताया है. उन्होंने कहा कि 34 युवाओं को मौका दिया गया, जिसमें तीन BJYM कार्यकर्ता है.नए चेहरों को मौका केवल बीजेपी में ही मिल सकता है.