15 अक्टूबर को जारी होगी पहली सूची
सभी मंत्रियों को दी गई टिकट
रायपुर– दिल्ली में हुई कांग्रेस इलेक्शन कमीशन की बैठक में छत्तीसगढ़ की अधिकांश सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं. CEC पितृ पक्ष समाप्त होने के बाद यानी शारदीय नवरात्र के पहले दिन 15 अक्टूबर को पहली सूची जारी करेगी.पहली सूची में 40 नाम जारी किए जायेंगे.बता दें कि कांग्रेस ने कई दौर की बैठकों के बाद प्रत्याशियों के नाम को फाइनल किया है. कांग्रेस सरकार के सभी मंत्रियों को टिकट दी गई है. कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए कई विधायकों की टिकट काट दी है.
CEC बैठक में इनकी टिकट हुई पक्की
भूपेश बघेल, पाटन
TS सिंहदेव, अंबिकापुर
ताम्रध्वज साहू, दुर्ग ग्रामीण
रविंद्र चौबे, साजा
मो अकबर, कवर्धा
शिव डहरिया, आरंग
अमरजीत भगत, सीतापुर
गुरु रुद्रकुमार, नवागढ़
कवासी लखमा, कोंटा
उमेश पटेल, खरसिया
मोहन मरकाम, कोंडागांव
जय सिंह अग्रवाल, कोरबा
अनिला भेड़िया, डौंडीलोहारा
चरणदास महंत, सक्ती
संतराम नेताम, केसकाल
अरुण वोरा, दुर्ग शहर
अमितेश शुक्ला, राजिम
धनेंद्र साहू, अभनपुर
विकास उपाध्याय, रायपुर पश्चिम
गुलाब कमरो,भरतपुर सोनहट
दलेश्वर साहू, डोंगरगांव
द्वारिकाधीश साहू, खल्लारी
आशीष छाबड़ा, बेमेतरा
विक्रम मंडावी, बीजापुर
उत्तरी जांगड़े, सारंगढ़
लखेश्वर बघेल, बस्तर
शैलेश पांडे, बिलासपुर
विक्रम मंडावी,बीजापुर
दीपक बैज, चित्रकोट