पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में हुआ अनोखा प्रदर्शन
पूर्व मंत्री मूणत बोले विकास के नाम पर केवल घोटाला और भ्रष्टाचार हुआ
रायपुर। राजधानी रायपुर में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. पूर्व PWD मंत्री राजेश मूणत की अगुवाई में कार्यकर्ता दूरबीन लेकर विकास खोजने निकले. विवेकानंद आश्रम से शुरू हुई दूरबीन यात्रा पूरे पश्चिम विधानसभा के चारों मंडल तक पहुंची. प्रदर्शन पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि पांच सालों में कांग्रेस ने विकास के नाम पर 36 हजार करोड़ खर्च करने की बात कहीं. लेकिन ये विकास के काम कहीं दिखते नहीं. लिहाजा हम दूरबीन लेकर विकास खोजने निकले है.ताकि विकास का कोई एक काम तो दिखे. पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने विकास ने नाम पर केवल घोटाला,भ्रष्टाचार किया है. राजधानी रायपुर में विकास के नाम पर एक काम नहीं हुआ,उल्टे पूरे शहर को गड्ढापुर बना दिया है.