रायपुर।छत्तीसगढ़ में बस्तर के NMDC नगरनार स्टील प्लांट को लेकर सियासी घमासान जारी है.पीएम ने आज 23800 करोड़ की लागत से स्थापित प्लांट का लोकार्पण करने के बाद कहा कि बस्तर के लोग ही प्लांट के मालिक है. लेकिन CM भूपेश बघेल ने पीएम बयान के बाद ट्वीट कर कहा है कि बस्तर के लोगों का दबाव काम आया,और PM को कहना पड़ा नगरनार प्लांट बस्तर के आदिवासियों का है. हालांकि PM ने अभी नहीं कहा है प्लांट का निजीकरण नहीं होगा.कांग्रेस नगरनार को बेचने के खिलाफ है और रहेगी.अगर प्लांट बस्तर के लोगों का है, तो बस्तर के लोगों का ही रहना चाहिए. आज पीएम के बयान के माना जा रहा था कि नगरनार स्टील प्लांट के मुद्दे का पटाक्षेप हो गया. मगर सीएम के बयान से साफ है कि कांग्रेस ने जिस नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के मुद्दे को लेकर आज बस्तर बंद बुलाया था.आगे भी कांग्रेस इस मुद्दे को उठाती रहेगी.