Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Homeट्रेंडिगपंजाब में रेल रोको आंदोलन का तीसरा दिन: मांगों के लिए किसानों...

पंजाब में रेल रोको आंदोलन का तीसरा दिन: मांगों के लिए किसानों का धरना जारी, यात्रियों की परेशानियां भी

पंजाब में मानांवाला-जंडियाला के रेलवे फाटक (अमृतसर), जालंधर कैंट स्टेशन, फिरोजपुर छावनी स्टेशन, गोलेहवाला स्टेशन, फाजिल्का स्टेशन, मल्लांवाला स्टेशन, तलवंडी भाई, मोगा रेलवे स्टेशन, अजीतवाल, गुरदासपुर रेलवे स्टेशन, होशियारपुर स्टेशन, तरनतारन स्टेशन और मजीठा स्टेशन पर किसानों का धरना चल रहा है।

पंजाब में किसानों के रेल रोको आंदोलन का आज तीसरा दिन है। प्रदेश में 13 स्थानों पर किसान रेल ट्रैकों पर धरना दे रहे हैं, वहीं इस आंदोलन से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है। 

रेल डिवीजन फिरोजपुर के प्रबंधक संजय साहू ने किसानों से अपील की है कि वे उनके ट्रेनें रोकने से गरीब वर्ग के लोग परेशान हो रहे हैं। किसान संगठनों को आम लोगों का ध्यान रखना चाहिए। किसान संगठनों ने 13 स्थानों पर धरना देकर रेलमार्ग ठप रखा है। पंजाब में मानांवाला-जंडियाला के रेलवे फाटक (अमृतसर), जालंधर कैंट स्टेशन, फिरोजपुर छावनी स्टेशन, गोलेहवाला स्टेशन, फाजिल्का स्टेशन, मल्लांवाला स्टेशन, तलवंडी भाई, मोगा रेलवे स्टेशन, अजीतवाल, गुरदासपुर रेलवे स्टेशन, होशियारपुर स्टेशन, तरनतारन स्टेशन और मजीठा स्टेशन पर किसानों का धरना चल रहा है।

किसानों के धरने के कारण शुक्रवार को 91 ट्रेनें रद्द रहीं, जबकि 381 रेलगाड़ियां प्रभावित होने के कारण रेलवे डिवीजन फिरोजपुर को 3100 यात्रियों को 17 लाख रुपये का रिफंड करना पड़ा है। वहीं, दो दिन से 17 माल गाड़ियां अन्य स्टेशनों पर खड़ी हैं। 50 पैसेंजर ट्रेनों के रूट परिवर्तित कर उन्हें निर्धारित स्टेशनों के लिए रवाना किया गया, जबकि 48 पैसेंजर ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर रोक दिया गया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments