सांसद संजय सिंह की ED द्वारा अरेस्टिंग पर कहा – अति का अंत का कभी न कभी होगा
रायपुर – केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर CM भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देश की संपत्ति आडानी को सौंपने का काम तो केंद्र ने किया. हमने तो छत्तीसगढ़ में उन्हें रोकने का काम किया है. छत्तीसगढ़ की खदानों पर अडानी की गिद्ध दृष्टि थी.हमने उसे देने से रोकने का काम किया है.अनुराग ठाकुर में हिम्मत है तो अडानी को कितना लुटाए ये भी बताएं. वहीं सांसद संजय सिंह की ED द्वारा गिरफ्तारी पर CM भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार आलोचना नहीं सुन पा रही है. NDA विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है.देश तानशाही की ओर बढ़ रहा है. मीडिया और विपक्ष को जेल में ठूंस रहे है.अति का अंत कभी-कभी न होगा.