शाह के दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी
रायपुर – चुनावी समर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरा तय हो गया है. 16 अक्टूबर को अमित शाह राजनांदगांव आयेंगे. जहां वे पूर्व सीएम रमन सिंह के नामांकन दाखिले के पहले रैली में शामिल होंगे.अमित शाह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पूर्व सीएम रमन सिंह के साथ खुज्जी,डोंगरगढ़,डोंगरगढ़ के प्रत्याशी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह अहमदाबाद से सुबह 11.45 बजे विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे. एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे.राजनांदगांव में अमित शाह करीब एक घंटे रूकेंगे. इस दौरान हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा के बाद दोपहर दो बजे वापस रायपुर आकर कोलकाता के लिए रवाना हो जायेंगे.