महासमुंद – महासमुंद के प्रीमियम वाइन शॉप में आगजनी की घटना सामने आई है. आग लगने से लाखों रुपए की महंगी शराब के साथ दुकान में लगे सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए है. घटना शनिवार देर रात की है. दमकल विभाग को रात दो बजे के करीब आगजनी की सूचना मिली थी,जिसके बाद दमकल के अमले ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
शुरूआती जांच के मुताबिक आग लगने की वजह शाॅट सर्किट बताई जा रही है. विभाग नुकसान का आंकलन करने में जुटा है.लेकिन जिस तादाद में शराब की बोतलें आगजनी से नष्ट हुई है, उसे देखकर लाखों के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है.