दिल्ली :वर्ल्ड कप में आज का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में नीदरलैंड्स को करारी हार मिली। ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों से जीत दर्ज की। वनडे में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है, टॉप पर भारतीय टीम का नाम है।
मैक्सवेल ने मचाया धमाल:
मैक्सवेल ने एक के बाद एक शॉट खेलते हुए अंतिम समय में नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली। उन्होंने महज 44 गेंदों में ही 106 रन जड़े। उनके बल्ले से 9 चौके और 8 छक्के आए। इस तरह वह वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए और ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 399 रन बनाए। नीदरलैंड्स के लिए वैन बीक ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये।
नीदरलैंड्स की टीम 90 रन पर आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। रनों के लिहाज से वनडे में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से हराया था।