Monday, July 22, 2024
Google search engine
Homeछत्तीसगढ़ओडिशा बॉर्डर में कोचियों पर शिकंजा,आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

ओडिशा बॉर्डर में कोचियों पर शिकंजा,आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

रायपुर -छत्तीसगढ़ में चुनाव के मध्य नजर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जा रही है. आज ओडिशा बॉर्डर पर आबकारी विभाग ओडिशा तथा आबकारी विभाग गरियाबंद ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए चार अलग- अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.पकड़े गए आरोपियों से 42 लीटर ओडिशा में बनी देशी महुआ,17.5 लीटर बीयर जब्त की गई. आरोपियों के खिलाफ धारा–34(2),36,59(क)आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.सभी कार्यवाही ओडिशा छत्तीसगढ़ बॉर्डर के कैटपदर, नुआपाड़ा,आदि स्थानों पर की गई है.गौरतलब है कि आबकारी आयुक्त महादेव कावरे के नेतृत्व में बीते दिनों इंटर स्टेट मीटिंग में छत्तीसगढ़ आबकारी और ओडिशा आबकारी द्वारा बॉर्डर के क्षेत्र में संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया था. जिसके बाद आज शिकायत मिलने और मुखबिर सूचना के आधार आज कार्यवाही की गई.

पकड़े गए आरोपी – 1.अमृत सोनवानी पिता प्रहलाद सोनवानी साकिन सेमला थाना धरमगढ़ से जप्त 80 नग पाउच मात्रा 14 लीटर उड़ीसा प्रांत निर्मित देशी कच्ची शराब।

  1. अभिलाष पिता लक्ष्मण साकिन बहरागोड़ा थाना धर्मगढ़ के मकान से 18 नग बियर कुल मात्रा 9 बल्क लीटर किंगफिशर बियर।
  2. जुगराज रावत पिता गुरुबारू रावत साकिन कुसुमजोर थाना सीनापाली के मकान से 13 नग किंगफिशर बियर कुल मात्रा 6.5 लीटर।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments