भारत और कनाडा के रिश्तों में दरार हर रोज़ बढ़ती नज़र आ रही है.
दोनों देशों में बढ़ती कड़वाहट के बीच साल 1985 में एयर इंडिया फ्लाइट में हुए धमाके की घटना भी फिर ख़बरों में है.
बीते हफ़्ते कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अलगाववादी सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे. भारत ने कनाडा के आरोपों को ख़ारिज किया है.
इसके बाद पहले कनाडा ने भारत के राजनयिक को निष्कासित किया और फिर भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को निष्कासित किया.
इस वाकये के बाद कई टिप्पणीकारों ने 38 साल पुराने एयर इंडिया फ्लाइट में हुए धमाके का ज़िक्र किया. इसे ‘कनिष्क विमान हादसा’ भी कहा जाता है. जिस विमान में हादसा हुआ, उस बोइंग 747 का नाम ‘कुषाण वंश के राजा कनिष्क’ के नाम पर रखा गया था. इस धमाके के बाद तब भी भारत और कनाडा के बीच दूरियां आ गई थीं.