रायपुर – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल भाजपा का बहुप्रतीक्षित घोषणा पत्र जारी करेंगे.घोषणा पत्र लॉन्चिंग कार्यक्रम प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में होगा,जहां प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी का घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ियों के मन की बात पर आधारित होगा. इस चुनाव में किसान और धान बड़ा मुद्दा है,तो जाहिर तौर पर घोषणा पत्र में किसानों के लिए कुछ बड़ा होगा.सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अपने घोषणा पत्र में धान पर समर्थन मूल्य तीन हजार से ज्यादा देने का एलान कर सकती है,किसानों पर सभी तरह का कर्जमाफ,महिलाओं को 15 सौ रुपए प्रति महीना, हर हाथ रोजगार,बुजुर्गों को हवाई तीर्थ यात्रा समेत महिला और युवाओं समेत अन्य वर्गो के लिए बड़े वादें कर सकती है. घोषणा पत्र जारी होने के पहले प्रदेश के भाजपा नेताओं ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र सत्यता पर आधारित होगा. जो भी घोषणाएं वादे होंगे. उसे शत प्रतिशत पूरा किया जाएगा.