रायपुर– विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की मैराथन बैठक हुई. सीएम आवास में सुबह 11 बजे से शुरू हुई ये बैठक शाम साढ़े पांच बजे खत्म हुई. इस बैठक के बाद शाम 6 बजे सभी बड़े नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए.दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल,डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और मंत्री ताम्रध्वज साहू ,पीसीसी चीफ दीपक बैज कल कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. इसके पहले आज हुई बैठक में सभी सीटों के लिए सिंगल नाम तय किए जाने की बात सामने आई है. सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना होने से पहले बैठक को लेकर कहा कि प्रदेश चुनाव समिति की बैठकें लगातार हो रही है. हर स्तर पर दावेदारों के नामों पर विचार किया गया है. अब स्क्रीनिंग कमेटी और CEC में भी विचार होगा. मध्यप्रदेश को लेकर CEC की बैठक हुई है. जल्द ही छत्तीसगढ़ को लेकर भी बैठक होगी.
किसी मंत्री विधायक के रिश्तेदार PSC में नहीं चुने गए:भूपेश बघेल
PSC में गड़बड़ी को लेकर CM भूपेश बघेल ने कहा कि यह बात मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि किसी मंत्री विधायक के रिश्तेदार PSC में नहीं चुने गए.अधिकारियों के संबंध में कोर्ट में जवाब प्रस्तुत किया है.डॉ रमन सिंह की PM को चिट्ठी पर CM ने कहा कि रमन सिंह पहले अपने समय की गड़बड़ी का जांच करा लें,उनके समय PSC के सदस्य ने ही शिकायत की थी.तब भी डॉ रमन सिंह ने जांच नहीं कराया था. BJP की वायरल सूची को लेकर CM भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा ने अपनी सूची लीक कराई है.BJP की सूची वायरल होना संभव नहीं है. ऐसा नहीं है तो जहां से सूची वायरल हुई वहां छापे पड़ जाते. सीएम ने कहा कि पहले टिकट देने फिर काटने के लिए सूची वायरल कराई गई.