Tuesday, July 23, 2024
Google search engine
Homeछत्तीसगढ़चुनाव में बटने से पहले 1715 पौवा शराब जप्त, पढ़िए कैसे और...

चुनाव में बटने से पहले 1715 पौवा शराब जप्त, पढ़िए कैसे और कहां पकड़ी गयी….

एफएसटी और पुलिस विभाग की बड़ी कार्यवाही

मोहला – छत्तीसगढ़ में मंगलवार को प्रथम चरण की वोटिंग होनी है। वोटिंग के एक दिन एफएसटी टीम और पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 1715 पौवा अंग्रेजी और देशी शराब जब्त की है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में तैनात एफएसटी टीम को यह सफलता मिली है। यह शराब चुनाव में बाटने के लिए पानाबरस परवीडीह रोड के जंगलों में बोरियों में भरकर छिपाकर गया था।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना मिली कि, जंगल के खेतों में बड़ी मात्रा में शराब छुपाकर रखी हुई है। सूचना के आधार पर एसपी रत्ना सिंह के निर्देशन में एफएसटी टीम और थाना मोहला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पानाबरस परवीडीह रोड किनारे जंगल मे दबिश दी गई। खेत जंगल मे लावारिश बोरियों में अंग्रेजी व देशी शराब भरा मिला, जिसे जब्त कर लिया है. बोरियों में देशी प्लेन 455 पौवा एवं अंग्रेजी व्हिस्की शराब 1260 पौवा शराब मिली जिसकी कीमत 187,600 रुपए है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप क्र 159/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गयी है। मालूम हो कि आबकारी आयुक्त महादेव कावरे के नेतृत्व में भी चुनाव में अवैध शराब की निकासी रोकने लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments