CM भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का किया शुभारंभ
छत्तीसगढ़ के 146 विकासखंडों सहित चार शहरों में सुविधा
अब पीएससी के लिए खुलेंगे ऑनलाइन कोचिंग: CM
रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे गरीब और मध्यम वर्ग में बच्चों को बड़ी सौगात दी है.सीएम ने आज अपने निवास कार्यालय से ‘स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना‘ शुभारंभ किया. इसके लिए राज्य शासन और एलन करियर कोचिंग इंस्टीट्यूट के बीच आज MOU किया गया. इस योजना के तहत प्रदेश के 146 विकासखंड मुख्यालयों और चार शहरों- रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा सहित 150 कोचिंग सेंटर के माध्यम से शासकीय स्कूलों में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयार ब्रोशर का विमोचन किया.