कई पूर्व मंत्री और हारे हुए को टिकट
दिल्ली – छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपनी बहूप्रतीक्षित दूसरी सूची जारी कर दी है. सूची में 64 नाम शामिल है.इसके साथ ही भाजपा ने अब कुल 85 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है.वहीं पांच सीट अभी रोकी गई है. दूसरी सूची कई पूर्व मंत्री और 2018 में चुनाव हारने वालों को भी जगह दी गई है. दूसरी सूची में कई युवा और नए चेहरे भी शामिल है. देखे सूची