नक्सल प्रभावित राज्यों की रिव्यू मीटिंग में
बड़े फैसले
दिल्ली – नक्सल प्रभावित राज्यों की रिव्यू मीटिंग बड़ी बात निकलकर सामने आई है. शुक्रवार को नई दिल्ली में हुई बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि हम दो सालों में नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे. गृह मंत्री ने ये भी कहा कि 2022 में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सबसे कम हिंसक घटनाएं हुईं. इसके चलते होने वाली मौतों का आंकड़ा भी पिछले 4 दशक में सबसे कम रहा.
शाह ने ये भी कहा कि नक्सलवाद मानवता के लिए अपवाद है. हम इसके हर रूप को जड़ से खत्म कर देंगे,वहीं, अफसरों ने बताया कि 2022 में नक्सली हिंसा में 77 प्रतिशत तक की कमी देखी गई. 2010 में यह काफी ज्यादा थी. रीव्यू मीटिंग में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, और झारखंड के मुख्यमंत्री मौजूद रहे.