हादसे के बाद 10 ट्रेनें रद्द,21 ट्रेनों के बदले गए रूट
बक्सर – दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से असम के कामाख्या जा रही 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां बुधवार को बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब दो सौ लोगों के घायल हो गए है.
जानकारी के मुताबिक ट्रेन की 21 बोगियां डिरेल हो गई हैं. पटना से भी NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर माोर्चा संभाला लिया है. बक्सर के अलावा आरा और पटना से भी डॉक्टरों की टीमें एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों का इलाज मुहैया कराया. इस बीच बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे भी घटनास्थल पर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पटना एम्स डायरेक्टर से फोन पर बातचीत की. उन्होंने पटना एम्स और नजदीकी अस्पतालो में भर्ती घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए है.
21ट्रेनों के बदले गए रूट,10 ट्रेनें कैंसिल
इस हादसे की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई हैं. भारतीय रेलवे ने 10 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है जबकि 21 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. बक्सर के रघुनाथपुर में यह हादसा बुधवार की रात 9 बजकर 53 मिनट पर हुआ था. ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए.