भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल आजकल सुर्खियों में हैं.
इसकी वजह विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में उनका कांस्य पदक जीतना. अब इस पहलवान से हांगज़ो एशियाई खेलों में स्वर्णिम प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.
अंतिम यह उपलब्धि पाने वाली वह भारत की आठवीं महिला पहलवान हैं. उन्होंने यह पदक फ्रीस्टाइल के 53 किग्रा वर्ग में हासिल किया.
अंतिम इस सफलता से अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए क्वालिफाई करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गई हैं.
इस 19 साल की पहलवान को अब हांगज़ो में पोडियम पर चढ़कर अपनी प्रतिभा को दिखाना है.