मूणत ने भाजपा नेतृत्व का जताया आभार,कहा- फिर कमल खिलाएंगे
टिकट मिलने के बाद बधाई देने वालों का लगा तांता
रायपुर- भाजपा छत्तीसगढ़ ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 85 उम्मीदवारों की घोषणा की, दूसरी सूची में रायपुर शहर जिला की चारों विधानसभाओं के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है.रायपुर दक्षिण से वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल को पुनः प्रत्याशी बनाया गया है वहीं रायपुर पश्चिम से पूर्व कैबिनेट मंत्री और पश्चिम के पूर्व विधायक राजेश मूणत को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है. पूर्व मंत्री मूणत को टिकट मिलने पर उनके निज निवास चौबे कालोनी में हजारों के संख्या में भाजपा कार्यकर्ता , स्थानीय नागरिक , सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता बधाई देने पहुंचे. इस अवसर पर राजेश मूणत ने मीडिया से कहा कि रायपुर पश्चिम ही नही पूरे छत्तीसगढ़ का सर्वांगीण विकास और मजबूत अधोसंरचना निर्माण मेरा ध्येय रहा है. पश्चिम की जनता ने मुझे शुरू से अपरिमित प्रेम और स्नेह दिया और मैंने मंत्री रहते चहुओर विकास की अपनी मंशा के अनुरूप कार्य किया, परंतु आज की स्थिति देखकर दुख होता है की 5 वर्ष प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को अवसर दिया.
मूणत ने स्वयं को एक बार फिर प्रत्याशी बनाये जाने पर भाजपा नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से भाजपा कर कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर एक बार फिर कमल खिलाएंगे.