आमजनता के बीच जाकर कर रहे हैं संवाद
भाजपा की बैठकों में कार्यकर्ताओं के साथ हिस्सा ले रहे आम नागरिक
रायपुर – रायपुर उत्तर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी और क्रेडा के पूर्व अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा का धुआंधार चुनाव प्रचार अभियान जारी है. शुक्रवार को उन्होंने उत्तर विधानसभा के जग्गनाथ नगर , गुरुगोविंद सिंह वार्ड , सघन जन संपर्क अभियान किया, साथ ही शंकर नगर मंडल की बैठक कर आम जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. उन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि सभी को भाजपा के पक्ष में प्रचार के लिए खुद को व्यस्त कर लेना चाहिए. भाजपा की इन बैठकों में महिलाये बड़ी संख्या में पहुंच रही है. सभी का कहना है कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद से उनके क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. जुआ, नशाखोरी, अवैध शराब की बिक्री, चाकूबाजी और छेडछाड की घटनाये बढ़ी हैं. पुरंदर मिश्रा ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह आमजनो की भावनाओं के अनुरूप कार्य करेंगे और रायपुर उत्तर में एक बार फिर शांति,खुशहाली और विकास कार्यों को बहाल करेंगे.