Monday, September 9, 2024
Google search engine
Homeछत्तीसगढ़प्रचार के दौरान बृजमोहन पर हमले की कोशिश, थाने का घेराव कर...

प्रचार के दौरान बृजमोहन पर हमले की कोशिश, थाने का घेराव कर धरने पर बैठे प्रत्याशी और कार्यकर्ता

रायपुर – राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से एक शख्स द्वारा दुर्व्यवहार और हमला करने की कोशिश की गई.हालांकि जैसे ही बृजमोहन पर हमले की कोशिश हुई. इस दौरान पीएसओ ने बृजमोहन का बचाव किया, और हमलावर व्यक्ति को दबोच लिया. ये घटना अब्दुल रऊफ वार्ड बैजनाथ पारा में जनसम्पर्क प्रचार करने के दौरान हुई. इस मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई.आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी बृजमोहन के साथ कोतवाली थाने का घेराव किया है. आरोपी की अरेस्टिंग की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर नारेबाजी की है.

मेरे PSO और कार्यकर्ता न होते तो जानलेवा हमला हो सकता था:बृजमोहन

घटना के बाद रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बैजनाथपारा में गुंडों ने मेरा कालर पकड़ा, मारपीट की कोशिश की. कांग्रेस शहर की शांत फिजा को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है.देशभर से 500 गुंडे बुलाए गए हैं, हथियार जमा किए जा रहे है.हमला करने वालों पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी हम धरना देंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments