कनाडा – कनाडा के वैकुंवर के चिल्लीवैक में एक भारतीय विमान हादसे का शिकार हो गया है. इसमें सवार मुंबई के दो ट्रेनी पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा विमान के पेड़ से टकराने के कारण हुआ है. कनाडा पुलिस के मुताबिक घटनास्थल का मुआयना हो गया है. विमान हादसे में किसी स्थानीय व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है. पुलिस ने बताया कि वे मृतकों के परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं. विमान पेड़ से क्यों टकराया, इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. इसकी जांच के लिए एक्सपर्ट्स को भेजा गया है. उनकी रिपोर्ट से ही वजह सामने आ पाएगी
1972 में बनाया गया था विमान
दुर्घटनाग्रस्त विमान का नाम पाइपर पीए -34 सेनेका है. पाइपर पीए -34 विमान 1972 में बनाया गया था. इसे 2019 में रजिस्टर किया था. मरने वाले भारतीय पायलट का नाम अभय गडरू और यश विजय रामुगाडे है. दोनों मुंबई के रहने वाले थे.