कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का लगाया आरोप
रायपुर – बिरनपुर लव जिहाद हत्याकांड मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आज प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है,और पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है. साव ने कहा कि जिला सत्र न्यायालय ने 8 लोगों को बरी कर दिया है. कोर्ट फैसला बता रहा है किस प्रकार से हिन्दू समाज के विरुद्ध सरकार ने एकतरफा कार्रवाई की. न्यायालय के फैसला पैराग्राफ 21 में लिखा है कि आगजनी की घटना में किसी भी व्यक्ति को नही देखा गया था. बावजूद इसके आगजनी मामलों में हिन्दू समाज के लोगों को फंसाया गया. उन्होंने कहा कि मृतक भुनेश्वर साहू के परिजनों 40 से ज्यादा अभियुक्तों का नाम दिया था,लेकिन पुलिस ने 11-12 अपराधियों को गिरफ्तार किया. यह इस बात का प्रमाण है कि राज्य की सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर बहुसंख्यक हिन्दू समाज के खिलाफ षड्यंत्र पूर्वक कार्रवाई कर रही है. भुनेश्वर साहू हत्या के मामले में आज भी अपराधी बाहर घूम रहे है. साव ने कहा कि बीजेपी इस मामले में पीड़ित परिवार के साथ है,और बीजेपी आगे भी जनता की अदालत में इस मामले को लेकर जाएगी. भाजपा ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.