भनवारटंक और खोंडरी स्टेशन के बीच देर रात हुआ
बिलासपुर । बिलासपुर-कटनी लाइन पर कोयले से लदी मालगाड़ी डिरेल हो गई है. यह हादसा बिलासपुर- कटनी रूट पर भनवारटंक और खोंडरी स्टेशन के बीच देर रात हुआ है. बताया जा रहा है कि गार्ड केबिन के दो चक्के पटरी से उतर गए है. सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुँचकर जांच कर रहे है. रेलवे कर्मियों ने मशीनों की मदद से मालगाड़ी की बोगी को दोबारा पटरी पर ला दिया है.कुछ घंटे के अवरोध के बाद बिलासपुर-कटनी रूट पर गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया है.