रायपुर – छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आज किसानों के बीच पहुंचे ..राहुल गांधी नया रायपुर के पास कटिया गांव में किसानों के बीच अचानक खेतों में पहुंच गए, उन्हें देखकर किसान भी हैरान रह गए..उन्होंने किसानों के साथ खेत में धान की कटाई की और बातें कर खेती के तौर तरीकों की जानकारी भी ली.
दो दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे राहुल गांधी आज सुबह अचानक किसानों के बीच खेतों में पहुंच गए.नवा रायपुर के कठिया गांव में राहुल गांधी किसानों के बीच ठेठ देशी अंदाज में दिखाई दिए.राहुल ने किसानों से खेती किसानी की जानकारी ली..इस दौरान राहुल सर पर गमछा और हाथ में हंसिया लेकर धान की कटाई करते दिखे,इस दौरान सूबे के सीएम भूपेश बघेल,डिप्टी सीएम TS सिंहदेव,डॉ.चरणदास महंत भी मौजूद रहे.किसानों से मुलाकात करने के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया में तस्वीरे साझा करते हुए ये कहा छत्तीसगढ़ का ऐसा मॉडल है जिसे पूरे भारत में दोहराएंगे.
मिर्च कहां लगती है राहुल गांधी को मालूम है क्या?
इधर भाजपा ने राहुल गांधी के खेत जाकर किसानों से मुलाकात करने पर तंज कंसा है.पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी के दादा, दादी, नाना नानी उनके मम्मी ,पापा ने कभी खेती का काम किया है क्या? उनके परिवार को खेती के बारे में मालूम क्या है? भिंडी कहां लगती है, अदरक कहां लगता है मिर्च कहां लगती है? उनको तो यह मालूम एक तरफ आलू डालो एक तरफ सोना बन जाएगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि जिसको कुछ भी नहीं मालूम है वो अब 48 की उम्र में क्या खेती सीखेंगे.