रेल मंत्रालय में जारी की स्लीपर कोच की तस्वीर
दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों में अब यात्री बैठने के साथ लेटकर भी सफर कर सकेंगे. भारतीय रेलवे जल्द ही वंदेभारत स्लीपर कोच लॉन्च जा रहा है. रेलवे ने आधिकारिक तौर पर स्लीपर कोच की कुछ तस्वीरें साझा की है. ये तस्वीरें बेहतर कम्फर्ट के साथ एक लग्जरी फिलिंग का अहसास कराती है. वंदेभारत के ट्रेन के स्लीपर कोच तस्वीरों में मौजूदा स्लीपर कोचों की तुलना में बर्थ बड़े और ज्यादा जगह वाले दिखाई दे रहे है.
बर्थ बड़े और ज्यादा स्पेशियस
साल 2024 की शुरुआत से यात्रियों को मिलेगी सुविधा
वंदेभारत स्लीपर कोच की सौगात रेल यात्रियों को अगले साल की शुरुआत से मिल सकेगी. रेल मंत्रालय ने स्लीपर कोच का डिजाइन फाइनल कर लिया है.इस साल के दिसंबर तक स्लीपर कोच बनकर तैयार हो जायेंगे.और फिर इनका ट्रायल रन किया जायगा.रेल मंत्रालय के मुताबिक जनवरी या फरवरी से रेल यात्री स्लीपर कोच का लाभ उठा करेंगे.