रायपुर – छत्तीसगढ़ में हाेने वाले विधानसभा चुनाव काे लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लगातार स्टार प्रचारक सभाएं ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह दिनों में चौथी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस बार सात नवंबर काे पहले चरण के मतदान के ही दिन सरगुजा के सूरजपुर में सभा लेंगे। भाजपा ने इसको लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी है। सूरजपुर की सभा में सरगुजा संभाग के सभी प्रत्याशी शामिल होंगे। श्री मोदी की पहली सभा दो नवंबर को कांकेर में हुई थी। इसके बाद चार नवंबर को दुर्ग में सभा हुई और पांच नवंबर को श्री मोदी एक बार फिर से छत्तीसगढ़ आए और डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन किए अब उनका एक बार फिर से सात नवंबर को आना हो रहा है। श्री मोदी की हर विधानसभा में बड़ी डिमांड है। यही वजह है कि भाजपा से कम से कम हर संभाग में उनकी सभा कराने की रणनीति बनाई है। दो संभागों में पहले सभा हो चुकी है, अब तीसरे संभाग में सात को सभा होगी। इसके बाद रायपुर और बिलासपुर संभाग में भी सभा कराने की तैयारी है।