भारत निर्वाचन आयोग जारी करेगा चुनावी नोटिफिकेशन
छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश,राजस्थान समेत पांच राज्यों में होने है चुनाव
विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ तत्काल लगेगी आचार संहिता
दिल्ली- पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अगले अगले कुछ दिनों में तारीखों का एलान हो जायगा. भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के बाद शेड्यूल तैयार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग 9 अक्टूबर को चुनावी तैयारियों का एलान करेगा. चुनावी तारीखों के एलान के साथ पांच राज्यों में तत्काल प्रभाव से चुनावी आचार संहिता लागू हो जायगी. बतादें जिन पांच राज्यों में चुनाव होने है, उनमें
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम शामिल है.
छत्तीसगढ़ में इस बार भी दो चरणों में होंगे चुनाव
भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार भी छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने की तैयारी की है. पहले चरण में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव कराए जायेंगे. जिसमें बस्तर और राजनांदगांव की सीटें शामिल होंगी.जबकि दूसरे चरण में गैर नक्सल क्षेत्रों में चुनाव होंगे. इधर चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग तैयारी में जोर शोर से जुटा है.मतदाता को जागरूक करने स्वीप अभियान के साथ चुनाव आयोग 6 अक्टूबर के पहले मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करेगा.