चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान
पांच राज्यों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू
दिल्ली – छत्तीसगढ़ समेत देश के पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आज तारीखे घोषित कर दी गई है. चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता लेकर चुनावी तारीखों का एलान किया. पिछले चुनाव की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहला चरण 7 नवंबर को जबकि दूसरा चरण 17 नवंबर को होगा. मतगणना 3 दिसंबर को की जायगी.
पहले चरण में नक्सल प्रभावित क्षेत्र की 20 सीटों पर मतदान होगा.
दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान होगा.
CEC राजीव कुमार मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 5 राज्यों के 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. इसके लिए 1 लाख 77 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए गए है.मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों को मिलाया जाए तो कुल सीटें 679 होंगी. इस समय मिजोरम में 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.2 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ मतदाता है. इन सभी को मिलाया जाए तो कुल 8.2 करोड़ पुरूष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता है.