वहीदा रहमान लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित
दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली में आज 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ. इस समारोह में देशभर के कलाकार पहुंचे हुए है. इस समारोह में अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट समेत कई फ़िल्मी हस्तियों को सम्मानित किया गया है.
जाने किसे मिला पुरस्कार?
फिल्म ‘777 चार्ली’ के लिए अभिनेता-निर्माता रक्षित शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.
फिल्म ‘छेलो शो’ के निर्माता धीर मोमाया और निर्देशक पान नलिन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्म ‘सरदार उधम’ के लिए निर्माता शील कुमार को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘कोमुराम भीमुडो’ के लिए काला भैरव को सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
गायिका श्रेया घोषाल को फिल्म ‘इराविन निज़ल’ के गीत ‘मायावा चयावा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए अभिनेत्री पल्लवी जोशी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
फिल्म ‘मिमी’ के लिए अभिनेत्री कृति सेनन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए अभिनेत्री आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ के लिए निर्माता वर्गीस मूलन और अभिनेता-निर्देशक आर. माधवन को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया.