छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार चार दिनों में ही दो बार छत्तीसगढ़ आएंगे. भाजपा की दो परिवर्तन यात्राओं का समापन पहले 28 सितंबर को बिलासपुर में होने वाला था, लेकिन इस दिन अनंत चर्तुदशी होने के कारण प्रधानमंत्री का आना संभव नहीं है, यही वजह है कि परिवर्तन यात्रा का समापन अब दो दिन बाद किया जा रहा है. परिवर्तन यात्रा के समापन के साथ प्रधानमंत्री की एक बड़ी सभा बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगी. इस सभा के दो दिन बाद ही 3 अक्टूबर को जगदलपुर में प्रधानमंत्री की सभा होगी.यहां पर कुछ सरकारी कार्यक्रम भी होंगे. अभी ये कार्यक्रम तय नहीं हुए हैं. प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा से दो परिवर्तन यात्राएं निकाली है.
दो सभाओं के लिए मिला समय परिवर्तन यात्रा के समापन में 28 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के न आ पाने के कारण प्रदेश भाजपा संगठन ने 29 या 30 सितंबर का समय मांगा था। इसी के साथ बस्तर में भी एक सभा के लिए समय मांगा था.भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय से बिलासपुर के लिए 30 सितंबर और जगदलपुर के लिए 3 अक्टूबर का समय मिला है.