भाजपा आंतरिक लड़ाई से उभर नहीं पा रही: बैज
10 अक्टूबर के बाद CEC की बैठक में कांग्रेस की सूची पर लगेगी मुहर
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा और आरएसएस पर बड़ा हमला बोला है. बैज ने कहा है कि आरएसएस बीजेपी को रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल करती है.अमित शाह ने आरएसएस की रिपोर्ट पर बहुत से प्रत्याशी चेंज करने दिए निर्देश दिए. इसलिए भाजपा बहुत ज्यादा परेशान है.बीजेपी में पहली सूची जारी होने के बाद से विरोध देखा जा रहा, वहीं अब दूसरी सूची सोशल मीडिया में वायरल होने से भाजपा की परेशानी बढ़ गई है.भाजपा के जातिगत आधार पर चुनाव लड़ने पर पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि ओबीसी के नाम पर वे कभी राहुल गांधी तो कभी कांग्रेस पर आरोप लगाते है. पिछली जनगणना की सूची केंद्र ने जारी नहीं की.केंद्र के पास आंकड़े हैं तो इसे सार्वजनिक करें.ओबीसी के साथ सबसे ज्यादा शोषण भाजपा ने किया.
भाजपा हमारे साथ चले हम दिखाएंगे विकास
भाजपा के लोगों द्वारा दूरबीन से विकास खोजने पर दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा चुनाव के लिए तरह – तरह के हथकंडे अपना रही. विकास ढूंढना है तो हमें बताए, हम बस्तर लेकर जाएंगे. उन्हें वहां विकास दिखाएंगे, आखिर कैसे कांग्रेस सरकार में अंदरूनी इलाके में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर काम हुआ है.