रायपुर – प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ता टिकट वितरण प्रक्रिया में मोदी-शाह की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. ओम माथुर अरुण साव को कोस रहे है. भाजपा की घोषित 21 प्रत्याशियों के खिलाफ गुस्सा खत्म हुआ ही नही था कि अब प्रत्याशियों की वायरल सूची के बाद भाजपा नेताओं के कपड़े फाड़े जा रहे, कालिख पोती जा रही है. पुतला जलाया जा रहा है. जब अधिकृत सूची आएगी तो भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता तांडव करेंगे, दावेदार एक-दूसरे का सिर नोचेंगे.
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा जो खुद को विश्व की सबसे बड़ी अनुशासित दल और कैडर बेस पार्टी बताती थकते नहीं थी,उसकी पोल प्रदेश में खुल गया जब वायरल प्रत्याशियों की सूची के बाद टिकट के दावेदार अपने समर्थकों के साथ जूतों का माला लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के घर पहुँच रहे है. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि असल में भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भाजपा में टिकट वितरण में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं दावेदारों की सुन ही नहीं रहा है. उसने पसंद ना पसंद पूछ नहीं रहा है. बल्कि केंद्रीय नेतृत्व मनमानी कर रहा है। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के सिर पर प्रदेश से बाहर से आए नेताओं को बैठा रहे और उनके माध्यम से पार्टी की गतिविधियों को संचालित कर रहा है. स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की पूछ परख को खत्म कर रहे हैं.इससे दुखी कार्यकर्ता जब विरोध करते है तो उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है.