अनुपमा में एक के बाद एक सात ट्विस्ट आने के लिए तैयार बैठे हैं। आने वाले हफ्ते में ट्विस्ट की बारिश होने वाली है। अनुज-मालती देवी के टकराव से लेकर समर की मौत और डिंपी की प्रेग्नेंसी दिखाई जाएगी। फैंस को कुछ ट्विस्ट सरप्राइज करेंगे तो कुछ शॉक करेंगे।
‘अनुपमा’ सालों से लोगों का दिल जीत रहा है। इस शो में आने वाले ट्विस्ट कई सालों से लगातार लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। दर्शकों को अनुपमा की जिंदगी में आने वाली मुसीबतें अब अपनी लगने लगी हैं। मेकर्स भी हर दिन नया मोड़ लाकर फैंस को बांधे रखते हैं।
अब फिर शो में नया ट्रैक आ गया है, जिसका अनुपमा और अनुज मिलकर सामना कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अनुपमा के सामने बड़ी मुश्किलें खड़ी होने वाली हैं। एक ओर मालती देवी की वापसी से अनुज परेशान है तो वहीं दूसरी ओर अनुपमा अपना बेटा खोने वाली है। इसके अलावा भी आने वाले दिनों में एक साथ कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।