बेड रेस्ट पर है शुभमन गिल
दिल्ली – ICC वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है,लेकिन उसके पहले भारतीय टीम से बुरी खबर निकलकर सामने आई है. खबर ये है कि बेहतरीन फार्म में चल रहे ओपनर बैट्समैन शुभमन गिल बीमार हो गए है, और वे पहले मैच में भारतीय टीम से बाहर हो सकते है. जानकारी के मुताबिक शुभमन गिल की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.और इस समय गिल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में अपना इलाज करवा रहे है. बतादें गिल का मौजूदा फार्म शानदार रहा है. हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में बेहतरीन बल्लेजबाजी की थी. फिलहाल टीम इंडिया का मैनेजमेंट लगातार गिल की तबीयत को मॉनिटर कर रहा है. शुक्रवार को एक और राउंड का टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद ही यह तय हो पाएगा कि शुभमन गिल कंगारू टीम के खिलाफ खेलने उतरेंगे या नहीं.